चन्दौली
प्रकाश नॉर्थ समाचार पत्र संघ ने चेतगंज थाना प्रभारी को किया सम्मानित

20 लाख की ठगी में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने संपत्ति जब्ती के दिए निर्देश
चंदौली/वाराणसी। प्रकाश नॉर्थ भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रामश्रेष्ठ पासवान व प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कमिशनरेट थाना चेतगंज के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए मांग पत्र दिया और कहा कि प्रभारी निरीक्षक ने बड़े बहादुरी के साथ लखनऊ जाकर ठग को पकड़ा, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिवालय का फर्जी समीक्षा अधिकारी आईपीएस प्रमोद कुमार चौरसिया बनकर नौकरी दिलवाने के नाम पर 20 लाख 17 हजार रुपये रीता चौरसिया पत्नी वीरेंद्र कुमार चौरसिया निवासी हकार टोला चेतगंज को ठगा।
मास्टरमाइंड ठग प्रमोद कुमार चौरसिया ने प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में दसों लोगों के सामने पूछताछ में कहा कि चार लाख रुपये रीता चौरसिया के जेठ राजेंद्र कुमार चौरसिया उर्फ बड़कू पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल चौरसिया को दिया हूं, जो दूसरे गिरोह के सदस्य हैं। पूरे गैंग को गैंगस्टर के तहत गिरफ्तार किया जाए और चार लाख रुपये बरामद किया जाए। हाईकोर्ट ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले जालसाजों की संपत्ति को जप्त करने की बात कही है।
हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में चिंता व्यक्त करने के बाद डीजीपी पुलिस लखनऊ ने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तुरंत गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाए। यह आदेश का पालन प्रभारी निरीक्षक द्वारा नहीं किया गया। तत्काल पालन किया जाए। आरोपी को रिमांड पर लेकर मोबाइल, लैपटॉप, फर्जी पहचान पत्र, आधार, पैन, बैंक पासबुक, जमीन, मकान, ट्रक जो गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम से हैं, सभी को पकड़ते हुए जप्त किया जाए।
यह ठग एम्स गोरखपुर में भी नौकरी दिलाने के नाम पर सन 22 में 17 लाख 65 हजार रुपये कन्हाई प्रसाद निगम, राजमन यादव, महाराजगंज को शिकार बना चुका है। ठग प्रमोद कुमार चौरसिया प्रदेश के कोने-कोने में बेरोजगारों को अपना शिकार बना रहा है। लोगों को प्रभावित करने के लिए दो पुलिस वर्दीधारी को पकड़ने के लिए भेजता है। मुख्यमंत्री के साथ चाय पीते फोटो प्रभावित करने के लिए भेजता है। थाना अध्यक्ष भी प्रभावित हैं। तत्काल गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं करते हैं तो थाने पर आंदोलन किया जाएगा।