वाराणसी
स्कूल के सामने धंसी सड़क, सीवर लीकेज की जांच शुरू

वाराणसी। शहर में बारिश का असर अब सड़कों पर साफ दिखने लगा है। गुरुवार को गिलट बाजार चौराहे के पास संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के सामने सड़क धंस गई। यहां करीब 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर दी। लोक निर्माण विभाग और जलकल की टीम ने पहुंचकर सीवर लीकेज की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से सीवर की लाइन गुजर रही है।
बुधवार को जब हल्की सी सड़क धंसी तो उसमें रोडवेज की बस फंस गई, लेकिन गुरुवार को सड़क में 12 फ़ीट गहरा गड्ढा बन गया।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की अधिकांश सड़कें धंस गई हैं। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पहले जहां दो से तीन इंच के गड्ढे थे, अब उनकी गहराई 12 इंच तक पहुंच गई है। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। आकाशवाणी से महमूरगंज मार्ग पर भी दोनों ओर की सड़कें खराब हो गई हैं। प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।