वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में चार दिवसीय ‘कला उत्सव’ का भव्य शुभारंभ

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के शिवार्चनम मंच पर आज से चार दिवसीय ‘कला उत्सव’ का शुभारंभ हुआ। सांस्कृतिक समृद्धि को समर्पित यह आयोजन प्रतिदिन शाम 6 बजे से आरंभ होगा, जिसमें देश के विख्यात शास्त्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं और दर्शकों को आत्मिक आनंद से भर देंगे।
उत्सव की शुरुआत प्रसिद्ध कर्नाटक संगीत गायिका श्रीरंजनी संथानगोपालन के मधुर स्वरों से हुई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद मंच संगीत के सुरों से सराबोर हो गया।
अगले तीन दिनों तक यह आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए एक विशिष्ट अनुभव लेकर आएगा। तीसरे दिन युवा गायक अभिषेक राघुराम शास्त्रीय संगीत से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे, तो समापन के दिन वीणा वादिका डॉ. जयंती कुमारेश अपनी वीणा के मधुर स्वर बिखेरेंगी।
यह उत्सव न केवल काशी की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का माध्यम बनेगा, बल्कि दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांगीतिक रस में डुबो देगा। सभी संगीत प्रेमियों से अनुरोध है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस अनुपम आयोजन का साक्षी बनें।