Connect with us

चन्दौली

नहर में पानी नदारद, सिंचाई को तरस रहे किसान

Published

on

चहनियां (चंदौली)। सिंचाई के पिक आवर में नहरों से पानी गायब हो जाता है। बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी दर्जनों गांव के लिए गई नहरों में पानी नदारद है। बिजली और सिंचाई विभाग एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्रीय किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

इस समय धान की सिंचाई का समय चल रहा है। बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी बलुआ, डेरवा, महुअर, हरधन जुड़ा, कैथी, फुलवरिया, समुदपुर, भगवानपुर, पहाड़पुर, मटियरा, विशेश्वरपुर आदि गांवों की नहरों में पानी नदारद है। कुछ दिन पूर्व विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने निरीक्षण के दौरान तेवर दिखाए थे, तब तत्काल केबिल जोड़कर नहर चालू किया गया था।

क्षेत्रीय किसानों पप्पू सिंह, विनय सिंह, प्रकाश सिंह, जयनारायण सिंह, रामजन्म निषाद, विजय यादव, बाबूलाल यादव का कहना है कि बलुआ पम्प कैनाल महज कोरम पूरा करता है, जबकि सिचाई मंत्री ने उत्तर प्रदेश की सभी नहरों को चालू करने का निर्देश जारी किया था, बावजूद इसके सिचाई विभाग और बिजली विभाग एक दूसरे को नहर न चलने का दोष मढ़ रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नहर में पानी नहीं शुरू हुआ तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa