Connect with us

मिर्ज़ापुर

स्कूलों को खत्म नहीं होने देंगे, आम आदमी पार्टी करेगी संघर्ष

Published

on

2 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होगा विशाल प्रदर्शन

मिर्जापुर। मिर्जापुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं सोनभद्र के जिला प्रभारी सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को मर्ज करने की योजना के विरोध में गांव-गांव और जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ स्कूलों का मर्जर नहीं, बल्कि शिक्षा को खत्म करने की कोशिश है।

पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में 42 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़े हैं और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एक साल में ही 8 लाख बच्चों ने पढ़ाई छोड़ी है।पार्टी नेताओं ने कहा कि सरकार ने अब तक 26000 स्कूल बंद किए हैं और अब 27000 और स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। केवल अलीगढ़ जिले में 58000 बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है और प्रदेश के 5695 स्कूलों में केवल एक शिक्षक कार्यरत है।

ऐसी स्थिति में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) का उल्लंघन हो रहा है, जिसके अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान है।जिला अध्यक्ष मिर्जापुर प्रो. बी सिंह ने कहा कि सरकार एक तरफ 2024 में 27,308 मदिरालय खोलती है और दूसरी ओर 2025 में 27,000 स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है। यह “मदिरालय बनाम पाठशाला” की लड़ाई है।

जनता को तय करना होगा कि उन्हें शराब चाहिए या शिक्षा। उन्होंने कहा कि यह समाज के वंचित, दलित और गरीब तबके के बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलने की साजिश है।नेताओं ने सरकार से पूछा कि अगर स्कूलों में बच्चों की संख्या घट रही है तो यह जिम्मेदारी किसकी है? सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए प्रेरित करे और मिड डे मील जैसी योजनाओं की गुणवत्ता सुधारे, न कि स्कूलों को बंद कर दे।

Advertisement

नमक-रोटी और कीड़े वाले भोजन के मामलों से बच्चों में स्कूल के प्रति अविश्वास पनपा है।सुनील कुमार पांडे ने कहा कि मिर्जापुर जिले में कुल 1806 प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें से 225 स्कूलों को बंद करने की योजना है, जिसका आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार देवालय नहीं, विद्यालय बचाने की लड़ाई होगी। यदि शिक्षा छीनी गई तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री गोबर से रोजगार देने की बात करते हैं, तब स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश की जनता को शिक्षा से वंचित कर केवल हिंदू-मुस्लिम की राजनीति में उलझाए रखना चाहती है सरकार।

प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाशंकर साहू, जिला महासचिव संतोष पांडे, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष सत्यम त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविंद्र सिंह चड्ढा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीरा देवी पटेल, नसीम खान, नगर अध्यक्ष संतोष सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page