Connect with us

गाजीपुर

मिनी सचिवालय पर लटक रहा ताला, भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Published

on

गाजीपुर। जिले के मरदह विकासखण्ड के रायपुर बाघपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मिनी सचिवालय पर लंबे समय से ताला लटका होने और जरूरी सुविधाओं से वंचित रहने को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और ब्लॉक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान घंटों तक सचिवालय गूंजता रहा और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में चकरोड, नाली, शौचालय, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं। महीनों से पंचायत भवन बंद पड़ा है जिससे आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार और आयुष्मान कार्ड जैसी जरूरी सेवाओं के लिए ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च कर मिनी सचिवालय तो बना दिया गया, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह ठप है।

समाजसेवी विवेक स्वाधीन ने बताया कि गांव की आबादी करीब 5000 है और यह ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूर स्थित है, इसके बावजूद यहां के लोग सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पंचायत सचिव न तो समय पर आते हैं और न ही कोई निश्चित ड्यूटी रोस्टर है। जरूरी दस्तावेजों पर मुहर और प्रमाणपत्र कभी-कभी बाहर से बना दिए जाते हैं। सचिवालय में न नियमित बैठने की व्यवस्था है और न ही कोई निगरानी।

ग्रामीण सर्वनाथ बासफोर ने बताया कि पात्रता के बावजूद उन्हें राशन और आवास योजना के लिए छह महीने से ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंचायत भवन में ताले और प्रशासनिक चुप्पी ने लोगों में गहरी नाराजगी भर दी है।

Advertisement

प्रदर्शन में जनार्दन, विनोद, सुफेर, कामता, भरत, विनय, प्यारे, हरिकेश, अशोक, मदन, खरभान, बसंत, अंकित, सुशांत समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। इस पूरे मामले पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रभाकर पांडेय ने कहा कि शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page