गाजीपुर
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनसमस्यायें

कासिमाबाद (गाजीपुर) जयदेश। जनपद गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम में शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों को उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद, क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु दिखाई गई तत्परता से आम जनता में विश्वास और उम्मीद का संचार हुआ है।

गाजीपुर प्रशासन नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए लगातार सक्रिय है।