Connect with us

मऊ

खाद्य सुरक्षा नियमों के पूर्ण अनुपालन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक

Published

on

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में जनपद में खाद्य सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्यवाहियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने की। बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि खाद्य सुरक्षा से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में खाद्य सुरक्षा नियमों का सौ प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए और इस दिशा में सतत छापेमारी, निगरानी और जनजागरूकता अभियान जारी रहें।सहायक आयुक्त (खाद्य) सुरेश कुमार मिश्रा ने विभाग की कार्य प्रगति की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में कुल 2306 निरीक्षण किए गए, जिसमें से 394 छापेमारी में 421 खाद्य नमूने लिए गए।

इनमें से 135 नमूने अधोमानक और 68 असुरक्षित पाए गए, जबकि 29 मामलों में मिथ्या छाप के उल्लंघन की पुष्टि हुई। कुल 232 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं मिले। वहीं चालू वित्तीय वर्ष के एक माह में 93 छापों में 93 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 11 अधोमानक, 6 असुरक्षित और 2 मिथ्या छाप पाए गए। इस संबंध में मुकदमे दर्ज कराते हुए कुल ₹37 लाख 5 हजार की अर्थदंड वसूली गई है।

औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि दवाओं के मामले में 173 नमूने लिए गए, जिनमें से चार नमूने अधोमानक पाए गए और मिथ्या छाप की पुष्टि हुई। इस दौरान 1.57 रूपये लाख मूल्य की औषधियां जब्त की गईं और कुल 27 मुकदमे जनपद न्यायालय में दर्ज कराए गए।

Advertisement

बैठक में बताया गया कि केवल कार्रवाई तक ही सीमित न रहकर जनजागरूकता के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सचल प्रयोगशाला के माध्यम से आम नागरिकों के द्वार तक जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। व्यापारियों, उपभोक्ताओं, स्कूलों, मंदिरों, आंगनबाड़ी और अस्पतालों में चल रही कैंटीनों में भी नियमित रूप से निरीक्षण कर नियमों का अनुपालन कराया जा रहा है।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अब तक की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में जारी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाए ताकि आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा, डॉक्टर रीता, सत्यराम यादव, विजय प्रकाश, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, उपभोक्ता प्रतिनिधि श्रीराम जायसवाल, आबिद अख्तर, बाट माप अधिकारी, श्रम विभाग प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page