राज्य-राजधानी
एनआईए ने कपड़ा व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा
भोपाल एनआईए की टीम ने शनिवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक कपड़ा व्यापारी के मकान और दुकान पर एकसाथ छापेमारी की। यह कार्रवाई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े एक मामले की जांच के तहत की गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छापे के दौरान एनआईए ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की है।
यह छापेमारी मनोहर थाना क्षेत्र के काजी चौक, जामा मस्जिद के पास की एक प्रतिष्ठित कपड़ा दुकान और मकान पर की गई। एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा में मौजूद रही। जिस व्यापारी के यहां छापेमारी हुई है, वह सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहा है।
भोपाल और दिल्ली में पहले से चल रही एक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की जांच से इस व्यापारी का नाम जुड़ने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एनआईए ने फिलहाल छापे की पुष्टि तो की है, लेकिन विस्तृत जानकारी छापे के पूरा होने के बाद ही सामने आएगी।
छापे के दौरान पूरे मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। स्थानीय पुलिस ने उस गली को दोनों ओर से बंद कर दिया था, जहां यह छापा चल रहा था। गली के दोनों छोर पर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की आवाजाही रोकी जा सके।
इस कार्रवाई ने स्थानीय स्तर पर खलबली मचा दी है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि सामाजिक रूप से सक्रिय व्यापारी का नाम ऐसे मामले में कैसे सामने आया ? एनआईए का कहना है कि यह छापेमारी पूरी तरह जाँच के दायरे में है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
