मऊ
गुलशन हत्याकांड का खुलासा: पांच आरोपी गिरफ्तार, फोल्डेबल रॉड बरामद
मऊ। जनपद मऊ में गुलशन यादव हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडे के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने इस केस का खुलासा किया।
हत्या की यह घटना 10 जून को शाम 7:30 बजे रेलवे स्टेशन से रोडवेज जाने वाली सड़क पर हुई थी, जहां पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में गुलशन यादव की लोहे की फोल्डेबल रॉड (बैटन) से पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आठ नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को तीन अभियुक्तों को रोडवेज बस स्टैंड से जबकि दो अन्य को ढेकुलिया घाट से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में कमलेश यादव, तेज बहादुर, अमरनाथ यादव, सचिन सोनकर और राहुल सोनकर शामिल हैं। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त फोल्डेबल रॉड बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, 2022 में गुलशन यादव द्वारा एक पुराने विवाद में सोनकर पक्ष के लोगों पर हमला किया गया था, जिससे दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। यह विवाद समय के साथ बढ़ता गया और अंततः हत्या में बदल गया। मृतक गुलशन यादव के खिलाफ पहले से सात मुकदमे दर्ज थे और वह थाना दक्षिणटोला का हिस्ट्रीशीटर था।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
