मऊ
घोसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान बना औपचारिकता, प्रशासनिक अफसर नदारद
घोसी (मऊ)। नगर पंचायत घोसी द्वारा मधुबन मोड़ से करीमुद्दीनपुर तक की सड़क पर गुरुवार को अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान महज औपचारिकता बनकर रह गया। अभियान के दौरान कोई उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहा, जिससे पूरी कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति तक सिमट गई।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पंचायत की टीम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की योजना थी। हालांकि, नायब तहसीलदार मौके पर briefly पहुंचे और अभियान शुरू होने से पहले ही लौट गए।
इसके चलते करीमुद्दीनपुर में जेसीबी से सिर्फ कुछ जगहों पर ही अतिक्रमण हटाया जा सका और कार्रवाई का असर कमजोर रहा।मौके पर लेखपाल अरविंद कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक अशोक सिंह, सुजीत, विमलेश, शैलेश वर्मा आदि कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन प्रशासनिक नेतृत्व के अभाव में अभियान का उद्देश्य अधूरा ही रह गया।
