चन्दौली
सकलडीहा में किसानों को मिलेगी पाँच लाख की अनुदान राशि, आज होगा वितरण
सकलडीहा (चंदौली)। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 37 लाभार्थियों को पाँच-पाँच लाख का अनुदान राशि शुक्रवार को दिया जाएगा। इसको लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार अजीत कुमार सिंह की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के साथ तहसील सभागार में बुलाने का निर्देश दिया गया है।
बीते वर्ष दैविक आपदा और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत नुकसान हुए किसानों को पाँच-पाँच लाख का अनुदान देने का प्रावधान है। इस क्रम में तहसील क्षेत्र के कुल 37 लाभार्थियों को उनके खाते में अनुदान की राशि भेजी जाएगी। गुरुवार को तहसील सभागार में सभी लाभार्थियों को सिम्बोलिक चेक दिया गया। इसको लेकर तहसील प्रशासन की ओर से रजिस्टार रामलखन और आपदा राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को लाभार्थियों की सूची तैयार किए जाने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ सभी लाभार्थियों को क्षेत्रीय लेखपाल को पूरी रिपोर्ट के साथ पहुँचने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत 37 लाभार्थियों को पाँच-पाँच लाख की अनुदान राशि दी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल, राजेन्द्र, शेख कलीम, रामप्रवेश आदि मौजूद रहे।
