Connect with us

चन्दौली

सपा का धरना प्रदर्शन बेअसर, समर्थन के बाद भी नहीं हो रहा निस्तारण

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। भाकपा माले सहित विभिन्न संगठनों की ओर से बीते तीन दिन से 23 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर चिलचिलाती धूप में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। सपा के धरना प्रदर्शन का समर्थन करने के बाद भी समस्या के निस्तारण को लेकर अधिकारी मौन साधे हुए हैं, जिसे लेकर आंदोलनकारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। चेताया गया कि यदि समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो आमरण अनशन किया जाएगा।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील क्षेत्र की जनहित से जुड़ी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। इसके बावजूद तहसील प्रशासन की ओर से एसी कमरा छोड़कर समस्या के निस्तारण के लिए टीम तक गठित नहीं की गई। जबकि धरना प्रदर्शन का सपा सांसद, विधायक और सपा जिलाध्यक्ष पहुंचकर समर्थन भी कर चुके हैं। इसके बावजूद किसी भी एक समस्या के निस्तारण के लिए कोई अधिकारी आंदोलनकारियों से पूछने तक नहीं आया।

आज भी बलारपुर और नरौली गांव में आवंटन प्रक्रिया होने के बाद भी लाभार्थियों को जमीन मुहैया नहीं हो पाई। चहनिया का 50 बेड का अस्पताल शुरू नहीं हो सका। सकलडीहा कस्बे में अवैध अतिक्रमण, गंदे नाले और बाहा की सफाई को लेकर ब्लॉक प्रशासन मौन साधे हुए है। तहसील के लेखपाल से लेकर राजस्व कर्मी मनमाने ढंग से गरीबों का शोषण कर रहे हैं। वक्ताओं ने चेताया कि जरूरत पड़ने पर आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे।

इस मौके पर धरना प्रदर्शन में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह, श्रवण कुशवाहा, डॉक्टर सुदर्शन राय, रामप्यारी सैनी, विकास रस्तोगी, मिथिलेश मास्टर, प्रमिला मौर्य, राधिका, रामदेई, रेखा, अंजलि, बेचन, आनंद, विजय पांडे, अवधेश मिश्रा, त्रिभुवन, राजबहादुर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता कामरेड उमानाथ चौहान व संचालन तूफानी गोंड ने किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page