चन्दौली
पुलिया निर्माण में हीलाहवाली, सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी
सकलडीहा (चंदौली)। फोरलेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की ओर से नाला और पुलिया निर्माण में हीलाहवाली किए जाने से व्यापारियों के सामने बरसात के दिनों में भारी समस्या को लेकर चिंता है। बगैर पुलिया और अधूरे नाला निर्माण के कारण सड़क पर बीते एक सप्ताह से नाबदान का पानी बह रहा है, जिसके कारण पटरी व्यवसायी सहित आने-जाने वाले राहगीर गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। व्यापारियों की शिकायत के बावजूद कार्यदायी संस्था के लोग अनजान बने हुए हैं, जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बीते ढाई साल से सकलडीहा में मात्र एक किलोमीटर सड़क, नाला और पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है। यही नहीं, सड़क के किनारे रखे ट्रांसफॉर्मर और डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान तक चिन्हित नहीं किया गया है। डाकघर के समीप सड़क के दोनों किनारों पर सिंचाई विभाग की पुलिया को तोड़कर नाला बनाया जा रहा है।
आरोप है कि भू-स्वामियों को फायदा पहुँचाने के लिए पुलिया की जगह नाले की ढलाई की गई है, जिसके कारण नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। जबकि व्यापार मंडल की ओर से बीते साल व्यापारियों ने दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन किया था। पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था की ओर से पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद पुलिया का निर्माण नहीं होने से सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है।
व्यापार मंडल की ओर से समस्या से विधायक को भी अवगत कराया गया है। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापार मंडल अध्यक्ष के.के. सोनी ने पुलिया निर्माण नहीं होने पर दुकानें बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
