चन्दौली
ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह की पहल पर शुरू हुई पशु एम्बुलेंस सेवा

कमालपुर (चंदौली)। धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह की पहल अब रंग ला रही है। धानापुर विकास खंड के प्रत्येक गांव में पशु एम्बुलेंस सेवा अब दौड़ने लगी है। चिकित्सकों की टीम गांवों में पहुंचकर मवेशियों की जांच-पड़ताल कर दवा के साथ आवश्यक जानकारी दे रही है। इससे पशुपालकों को काफी राहत मिल रही है।
धानापुर ब्लॉक सभागार में बीते दिनों पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशु एम्बुलेंस सेवा के प्रचार-प्रसार को लेकर बैठक हुई। जिसमें ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह द्वारा विकास खंड में चलाई जा रही पशु एम्बुलेंस सेवा को लेकर चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष, फार्मासिस्ट रितेश यादव एवं पशु चिकित्साधिकारी धानापुर डॉ. आनंद कुमार के साथ समीक्षा बैठक की गई। इसमें बताया गया कि लगभग विगत 03 वर्षों से एम्बुलेंस की सेवा क्षेत्र में उपलब्ध है, बावजूद इसके व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण पशुपालकों को चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पशुपालकों को बताया गया कि उक्त सेवा का लाभ टोल फ्री नंबर (मोबाइल वेटेनरी यूनिट) एम.यू.वी. 1962 पर डायल कर लिया जा सकता है। इसके लिए पशुपालकों से मात्र 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए सरकारी लेवी चार्ज के रूप में लिया जाएगा।
बैठक में पशुपालकों ने बताया कि हम लोगों को एम्बुलेंस की कोई जानकारी नहीं थी। जब जानकारी मिली और पशु चिकित्सालय से संपर्क किया गया, तो एम्बुलेंस कर्मियों की लापरवाही सामने आई। जिसके लिए ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
अजय सिंह ने कहा कि विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एम्बुलेंस सेवा का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर पशुपालकों तक इसका लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने पशु एम्बुलेंस कर्मियों को गांवों में रोस्टर बनाकर पशुपालकों से मिलकर पशुओं का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए।
इसके तहत दो गांवों जमुरखा व बहेरी में पशु एम्बुलेंस सेवा पहुंचकर दर्जनों पशुओं का इलाज किया गया। चिकित्सक टीम में शामिल फार्मासिस्ट आशीष कुमार, रितेश यादव आदि शामिल रहे।