खेल
WTC : ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 212 पर सिमटी, साउथ अफ्रीका की धमाकेदार शुरुआत

लंदन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में बुधवार को लॉर्ड्स मैदान पर पहले दिन का खेल गेंदबाज़ों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने वाली साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मात्र 212 रन पर समेट दिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा बैठी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 66 रन की अहम पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं सका। टीम ने एक समय पर 22 रन में 5 विकेट गंवा दिए।
साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्हें अच्छा साथ दिया मार्को यानसन ने, जिन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि केशव महाराज को 1 सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत 57वें ओवर में हुआ जब मिचेल स्टार्क (बिना खाता खोले) रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके ठीक बाद मिचेल स्टार्क ने भी जवाबी हमला करते हुए अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ऐडन मार्करम को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
दिन के अंत तक रायन रिकलटन और वियान मुल्डर क्रीज पर मौजूद हैं। पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाज़ों के नाम रहा और आगे के मुकाबले में भी गेंदबाज़ों की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है।