मिर्ज़ापुर
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जमालपुर में किसानों को दी गई तकनीकी जानकारी

मीरजापुर। विकास खंड जमालपुर में मंगलवार को “विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025” के तहत नौ ग्राम पंचायतों में एक साथ किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन टीमों के माध्यम से आयोजित हुआ, जिसमें किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक, सरकारी योजनाओं और प्राकृतिक खेती के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत बड़भुईली में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मड़िहान के विधायक श्री रमाशंकर पटेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की समस्याओं को समझते हैं और विभिन्न योजनाओं के जरिए उनकी आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मिट्टी की जांच कराकर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक श्री विकेश कुमार ने अभियान की रूपरेखा बताते हुए पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना, फार्मर्स रजिस्ट्री जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. श्रीराम सिंह ने प्राकृतिक खेती की आवश्यकता और ट्राइकोडर्मा से बीज शोधन की विधि समझाई। उन्होंने जीवामृत, नीमास्त्र जैसे जैविक उत्पादों को बनाने की विधि भी किसानों को सिखाई।
IIVR वाराणसी के डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने सब्जियों के मूल्य संवर्धन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन तथा जैविक कीटनाशकों के उपयोग पर जानकारी दी। वहीं डॉ. रेड्डी ने नाली-मेड़ पद्धति और बेबीकॉर्न की खेती पर प्रकाश डाला।
इफको से आए श्री रितेश पांडेय ने किसानों को नैनो यूरिया के फायदे बताए। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले किसानों को नैनो यूरिया पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनूज जायवाल, श्री कंचन सिंह फौजी, श्री प्रह्लाद सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी डॉ. रक्षिता सिंह ने किया और संचालन श्री पंकज मिश्रा द्वारा किया गया।