गाजीपुर
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर बैठक संपन्न, विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

गाजीपुर। दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और उनके सामने आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, जिला प्रबंधन समिति, लोकल लेवल कमेटी, दिव्यांग बंधु समिति और जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में इन सभी समितियों के साथ-साथ दिव्यांगजनों से संबंधित अन्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को दिव्यांग प्रमाण पत्र (UDID) जनरेट करने, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग शौचालय एवं आवास, लीगल गार्डियनशिप और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारस नाथ यादव को निर्देश दिया कि वे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इन सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, और अन्य जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।