वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के नाम पर ठगी
21 फर्जी दलालों पर BNSS के तहत कार्रवाई
वाराणसी। श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था को निशाना बनाकर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सक्रिय ठगों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 21 फर्जी दलालों को हिरासत में लिया है। ये आरोपी श्रद्धालुओं से ‘सुगम दर्शन’ के नाम पर न सिर्फ पैसे वसूल रहे थे, बल्कि कई मामलों में उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे थे।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना दशाश्वमेध और थाना चौक की पुलिस टीमों ने मंगलवार को यह कार्रवाई की।
CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित कर इन आरोपियों को पकड़ा गया। इन सभी पर धारा 170, 126 और 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दर्शन के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर क्षेत्र में लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
