चन्दौली
दो दिनों से ठप है पानी की सप्लाई, कस्बे के लोग बेहाल
एक महीने में तीसरी बार खराब हुई जल निगम की स्टार्टर
चंदौली। जनपद के चहनियां कस्बे में जल निगम की टंकी से होने वाली पानी की आपूर्ति एक बार फिर दो दिनों से ठप है। एक माह पहले जली हुई मोटर को बदला गया था, लेकिन दोयम दर्जे की मोटर लगाए जाने के कारण वह भी जल्दी खराब हो गई। अब स्टार्टर के खराब हो जाने से कस्बे सहित आधा दर्जन गांवों में पानी की किल्लत उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के इस विकराल समय में पानी की सप्लाई बंद होने से हालात भयावह हो गए हैं। चहनियां जल निगम टंकी में अक्सर तकनीकी खराबी के चलते सप्लाई महीने में दो-चार बार बाधित हो जाती है।
इन गांवों में ठप है पानी की आपूर्ति
चहनियां कस्बा, सोनहुला, सिंगहा, रमौली, सुरतापुर, हेबनापुर, जगरनाथपुर, खंडवारी, बंधवापर, रानेपुर लक्ष्मणगढ़ और गुरेरा जैसे गांवों में जल निगम टंकी से पानी की आपूर्ति होती है। बीते दो दिनों से यहां पूरी तरह सप्लाई बंद है। लोग पानी के लिए परेशान हैं और चारों ओर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है।
करीब 25 दिन पहले भी मोटर जल जाने से एक सप्ताह तक पानी की आपूर्ति बंद रही थी। उस समय बाहर से आए विभागीय कर्मचारियों ने मोटर बदला था। अब नया मोटर लगने के कुछ ही दिनों बाद स्टार्टर भी खराब हो गया, जिससे फिर से जल संकट उत्पन्न हो गया है।
कस्बावासियों का फूटा आक्रोश
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। पहले तो सड़क किनारे लगे हैंडपंप से जरूरत भर का पानी मिल जाता था, लेकिन फोरलेन हाइवे के निर्माण के दौरान वह हैंडपंप भी हटा दिया गया। अब लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए मांग की है कि पानी की आपूर्ति को नियमित और स्थायी रूप से सुनिश्चित किया जाए।
