खेल
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस का दूसरा अनाधिकृत चार दिवसीय टेस्ट बराबरी पर समाप्त

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला चौथे दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ए ने दूसरी पारी में 417 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड लायंस के सामने 439 रनों का लक्ष्य रखा। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड लायंस की टीम तीन विकेट पर 32 रन ही बना सकी।
भारत ए की दूसरी पारी में तनुष कोटियान और अंशुल कंबोज के बीच आठवें विकेट के लिए 149 रनों की अहम साझेदारी हुई। कोटियान ने 90 रन और कंबोज ने 51 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत ए की पहली पारी में 348 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने 327 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ए ने कुल 438 रनों की बढ़त हासिल की।
इससे पहले, ध्रुव जुरेल (28) और नीतीश रेड्डी (42) के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर ने भी 34 रन की उपयोगी पारी खेली।
गेंदबाजी में भारत ए के लिए अंशुल कंबोज ने दो और तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड लायंस की ओर से जॉर्ज हिल ने तीन विकेट, जबकि क्रिस वोक्स और एडी जैक ने दो-दो विकेट लिए।