चन्दौली
उप जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, वनवासियों को मिलेगा अपना घर
चंदौली। सकलडीहा मुख्य मार्ग के समीप पिछले कई वर्षों से मिट्टी और प्लास्टिक के सहारे जीवन व्यतीत कर रहे वनवासियों का “अपना घर” पाने का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने संज्ञान लेते हुए पहल की है। परिणामस्वरूप हल्का लेखपाल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वनवासियों को भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
जिस भूमि पर उनके आवास का निर्माण होना है, वहां कार्यदायी संस्था द्वारा मिट्टी डालकर समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार को एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ स्थल पर पहुंचकर एक दर्जन से अधिक वनवासियों के लिए भूमि चिन्हित की। साथ ही चिन्हित भूमि पर मिट्टी गिराकर उसे समतल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद ही वनवासियों को भूमि आवंटित की जाएगी। वर्षों से टिमिलपुर सड़क के किनारे मिट्टी की झोपड़ियों में रह रहे ये लोग गर्मी, जाड़ा और बरसात में कठिन परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। चंदौली से सैदपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान इनके मकान सड़क की सीमा में आ रहे थे।
चंदौली की वर्तमान जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के बावजूद भूमि चिन्हीकरण में लगातार हीलाहवाली हो रही थी, जिससे न केवल वनवासी परेशान थे, बल्कि सड़क निर्माण कार्य भी बाधित हो गया था। कार्यदायी संस्था बार-बार इन परिवारों को हटाने का दबाव बना रही थी।
अब एसडीएम की सख्ती के बाद लेखपाल और कार्यदायी संस्था ने मिलकर चिन्हित भूमि पर समतलीकरण का कार्य आरंभ कर दिया है। ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द ही सीएम आवास योजना के अंतर्गत घरों का निर्माण शुरू किया जाएगा।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि, “वनवासियों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। ग्राम सभा प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू होगा।”
इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल राजेश पासवान, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, सचिव संदीप गौतम, कार्यदायी संस्था से सुधीर चौहान, सुनील नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
