राज्य-राजधानी
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 18 जिलों में लू का कहर
अगले दो दिन और बढ़ेगी तपिश, लोगों से सतर्क रहने की अपील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 18 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है, वहीं मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिनों में तापमान में और इजाफा होने की संभावना जताई है।
लू से प्रभावित जिले
गर्मी का सबसे ज्यादा असर पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। ललितपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र समेत कुल 18 जिलों में तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
तापमान में और वृद्धि की आशंका
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है। पछुआ हवाओं के कारण हीटवेव का असर और तेज होगा, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
11 जून से मौसम में बदलाव के संकेत
हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर भी दी है। 11 जून से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
येलो अलर्ट जारी
सोमवार और मंगलवार के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। लू और गर्म हवाओं के चलते नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। लोगों को दिन के समय घर से बाहर निकलने से बचने, पानी का अधिक सेवन करने और सिर को ढककर बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
सावधानी ही सुरक्षा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ज्यादा देर तक धूप में रहने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और चक्कर आने की आशंका रहती है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
