वाराणसी
भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी, 48 घंटे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा
वाराणसी। रिटर्निग आफिसर 388-वाराणसी उत्तरी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने राघवेन्द्र चौबे,
वाराणसी महानगर अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस,
के0 54/44, दारानगर, वाराणसी को उनके द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2022 के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना पाये जाने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उन्हें उक्त के संबंध में कुछ नहीं कहना है और इस प्रकरण को निर्वाचन आयोग को संज्ञानित करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब हैं कि एस0एस0टी0 टीम द्वारा आज गुरुवार को समय लगभग 05:30 बजे सायंकाल
को वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-यू0पी0-65- सी0वी0/0022 (टाटा सफारी स्टम, सफेद कलर), जिसके चालक का नाम-संजय प्रजापति, पिता-दिनेश प्रजापति निवासी-ग्राम व पोस्ट-खोचवा, थाना- मिर्जामुराद, वाराणसी मोबाईल नं0-7785855341
में काग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री के रूप में लगभग 2000 पैम्पलेट पाया गया तथा पम्पलेट में प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी एवं राहुल गाँधी का फोटो लगा हुआ है, जिस पर चुनाव आयोग के अनुसार मुद्रक/प्रकाशन करने वाले का नाम उल्लिखित नही है, जो आदर्श आचार संहिता की धारा-127(क) के उल्लंघन की परिधि में आता है।