वाराणसी
कोटवां में एडीसीपी की पैदल गश्त, ईद-उल-जुहा को लेकर पीस कमेटी मीटिंग आयोजित

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में गुरुवार को एडीसीपी वरूणा जोन नीतू कादयान ने कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने खरका, डिहवा और नारे क्षेत्रों का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
एडीसीपी ने क्षेत्रवासियों से आगामी त्योहार ईद-उल-जुहा को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। गश्त के बाद एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें समुदाय के प्रमुख लोगों और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आपसी भाईचारे को बनाए रखने और किसी भी अफवाह से सतर्क रहने की बात कही गई।
एडीसीपी नीतू कादयान ने लोगों को भरोसा दिलाया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी।
Continue Reading