वाराणसी
चौराहे के पास मिला दो मजदूरों का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जनपद के थाना भेलूपुर क्षेत्र के रामचंद्र शुक्ल चौराहे के समीप सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक दुकान के सामने दो मजदूरों के शव मिले। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल एसीपी कार्यालय से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी काशी, गौरव बंसवाल भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। प्रथम दृष्टया दोनों की मृत्यु अत्यधिक गर्मी के कारण होना प्रतीत हो रही है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि मृतक गुरुधाम स्थित लेबर मंडी में दिहाड़ी मजदूरी करते थे। सोमवार को काम न मिलने की स्थिति में दोनों चौराहे के समीप विश्राम कर रहे थे। प्रथम दृष्टया शायद गर्मी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। दोनों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। दोनों शवों की पहचान और मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।