वाराणसी
विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
वाराणसी। छावनी क्षेत्र स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (GTC) परिसर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के मायके पक्ष ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मृतका की पहचान नेपाल के रूपनदेही जिले के ओम सतिया पालिका निवासी संजीता बी के सुनार (22) के रूप में हुई है।
संजीता की शादी 7 जनवरी 2023 को तिलोतमा नगर पालिका वार्ड निवासी अमर सुनार से हुई थी, जो 39 GTC में सिपाही के पद पर कार्यरत है।
मृतका के पिता धन बहादुर बिका ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद संजीता अपने पति के साथ वाराणसी आ गई थी। तभी से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनकी बेटी ने कई बार अपनी पीड़ा अपनी बुआ से फोन पर साझा की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी परिजनों के पास मौजूद है।
परिजनों को 12 मई की सुबह बेटी की मौत की सूचना मिली। जब वह वाराणसी पहुंचे, तो पता चला कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। उनका आरोप है कि यह सबकुछ बेहद जल्दबाजी में और पूर्व नियोजित तरीके से किया गया, ताकि सच्चाई को दबाया जा सके।
इस मामले में इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति अमर सुनार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
