वाराणसी
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से डेढ़ लाख की लूट का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र में दो मई को हुए डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 21,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से एक करन सोनकर को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बचौरा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के निर्देश पर फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से करन सोनकर की पहचान हुई, जो गांगकला गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार करन ने पूछताछ में कुबूल किया कि उसने अपने दो साथियों – बचौरा निवासी अजीत सिंह और बरजी का देवा उर्फ पंकज पटेल – के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
तीनों ने नयेपुर चौराहा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की पहले रेकी की और फिर 2 मई को उसका पीछा कर बचौरा के पास प्राइमरी स्कूल के नजदीक लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने लूट के बाद डेढ़ लाख रुपये को आपस में 50-50 हजार रुपये में बांट लिया था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
