वाराणसी
अस्सी घाट पर महाराष्ट्र के पर्यटक से मारपीट, मुकदमा दर्ज
हाथ छू जाने पर भड़के स्थानीय युवक, साथी के साथ मिलकर किया हमला
वाराणसी। महाराष्ट्र से काशी घूमने आये एक युवक के साथ अस्सी घाट पर मारपीट की घटना सामने आई है। मामले की शिकायत पर भेलूपुर थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से पीड़ित पक्ष सहमा हुआ है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा (ईस्ट) निवासी सूरज भरत सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने मित्रों अमन सिंह, योगेश्वर दूबे, सर्वेश यादव, शनि सिंह, स्वप्लिन हटकर और नदीम के साथ काशी दर्शन के लिए आए थे। गुरुवार की रात सभी अस्सी घाट पहुंचे थे।
इसी दौरान स्कूटी के पास खड़े अमन सिंह ने गलती से एक स्थानीय युवक की स्कूटी पर हाथ रख दिया। इस बात को लेकर युवक भड़क उठा और अपने चार-पांच साथियों को बुलाकर अमन सिंह के साथ मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पर अन्य लोगों ने भी गाली-गलौज और धमकी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी राहुल सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
