वाराणसी
विवाहिता को पीटने के आरोप में पति और सास पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में शादी के पांच वर्ष बाद एक महिला को उसके ही ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता शबीना बानो की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शबीना बानो ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी पिंडरा निवासी शकील अहमद से पांच साल पहले हुई थी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे ससुरालियों का रवैया बदलता गया।
आरोप है कि बीते 30 मई की रात लगभग 10 बजे शकील अहमद और उसकी मां ने उसे बेरहमी से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि वह इस अत्याचार से काफी समय से पीड़ित थी, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया।
फूलपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शबीना की तहरीर पर पति शकील अहमद और उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
