Uncategorized
गोकशी के लिए ले जाए जा रहे दो गोवंश बरामद, एक शातिर गिरफ्तार
मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चिरैयाकोट पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम भिखमपुर से एक शातिर अभियुक्त गुलजार उर्फ गुड्डू पुत्र भुट्टी, निवासी भिखमपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से वध हेतु ले जाए जा रहे दो गोवंश (गाय) बरामद किए गए।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना चिरैयाकोट में गौवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/8 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में चिरैयाकोट थाना प्रभारी योगेश यादव, उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप दूबे, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार एवं कांस्टेबल दिनेश यादव शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया।
