वाराणसी
मार्बल व्यापारी से 91 हजार रुपये की धोखाधड़ी, बैंक की भूमिका पर उठे सवाल
वाराणसी। राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले मार्बल व्यापारी दिनेश कुमार के साथ साइबर फ्रॉड का गंभीर मामला सामने आया है। दिनेश का आरोप है कि उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते से कुल 91 हजार रुपये के करीब रकम चोरी हो गई, जिसमें बैंक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
दिनेश कुमार पिछले आठ वर्षों से वाराणसी के लोहता क्षेत्र के भट्टी इलाके में मार्बल का व्यवसाय चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उनकी पत्नी तारा देवी के खाते से 28 मई को दो बार में 40 हजार रुपये कट गए। जब पत्नी ने इस मामले की जानकारी दी, तब दिनेश ने अपने मोबाइल की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध संदेश नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 29 मई को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पैसा होल्ड कर दिया गया था।
इसके ठीक अगले दिन, 30 मई को दिनेश ने बैंक में 60 हजार रुपये का चेक जमा कराया, जिसे बैंक कर्मियों ने अगले दिन क्लियर करने को कहा। 31 मई को सुबह जब वह बैंक गए और पैसे निकालना चाहा तो पाया कि उनके खाते से 50,999.63 रुपये गायब थे, जो तमिलनाडु के एक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके थे। इस संदिग्ध ट्रांजेक्शन की सूचना दिनेश को बैंक की तरफ से कोई मैसेज नहीं मिला, जिससे बैंक की भूमिका पर सवाल उठे हैं।
दिनेश ने बताया कि इस पूरी घटना के बाद उन्होंने साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। चूंकि यह मामला 5 लाख रुपये से कम का है, इसलिए इसे साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस साइबर फ्रॉड की घटना से व्यापारी परिवार में गहरा संकट उत्पन्न हो गया है, और वे बैंक व पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
