मिर्ज़ापुर
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मीरजापुर की पहली बैठक में समाज उत्थान को लेकर चर्चा

मीरजापुर में आज तहसील चौराहा स्थित अनूप साहू के आवास पर भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राम कुमार गुप्ता ने की, जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समाज के विकास और उत्थान को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, तभी अधिकार सुनिश्चित होंगे। उन्होंने युवाओं की भागीदारी को भी अहम बताते हुए कहा कि समाज के युवा कई बार अवसरों से वंचित रह जाते हैं, इसलिए उन्हें जागरूक होकर आगे आना चाहिए।बैठक में यह भी कहा गया कि जो भी जिम्मेदारी किसी को सौंपी जाए, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के
Continue Reading