वाराणसी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एस. चन्नप्पा को किया सम्मानित, वरिष्ठ अधिकारियों ने साझा किए संस्मरण

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय) एस. चन्नप्पा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र पद पर स्थानांतरण के उपलक्ष्य में सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने चन्नप्पा को स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री चन्नप्पा ने वाराणसी कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई और प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया एवं जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार समेत कमिश्नरेट के अनेक वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी ने एस. चन्नप्पा के साथ अपने कार्यानुभव साझा किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस महकमे में अपने शांत स्वभाव, अनुशासनप्रियता और कुशल नेतृत्व के लिए पहचान बना चुके एस. चन्नप्पा की विदाई पर साथी अधिकारियों में जहां गर्व की भावना रही, वहीं विदाई की भावुकता भी साफ नजर आयी।
कार्यक्रम के अंत में चाय-जलपान के साथ उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एस. चन्नप्पा को शुभकामनाओं सहित विदाई दी।