वाराणसी
मानवाधिकार संरक्षण मिशन का सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान

वाराणसी। मानवाधिकार संरक्षण मिशन की वाराणसी जिला इकाई और पूर्वांचल टीम का रविवार को भव्य गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगठनात्मक बैठक में पुराने व नए सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम को नई दिशा और ऊर्जा मिली। बैठक में सर्वसम्मति से नई टीमों की घोषणा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों और सामाजिक आंदोलनों को लेकर विस्तृत मंथन किया गया।
बैठक में मंचों पर देवी-देवताओं के वेश में अश्लील गीतों पर नृत्य कराए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई गई। इसे न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया गया, बल्कि समाज में विकृति फैलाने वाला कृत्य करार दिया गया। संस्था ने ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक बृहद जनजागरण अभियान और आंदोलन छेड़ने का संकल्प लिया।
वाराणसी जिला इकाई में जिन सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई, वे हैं:
परितोष सिंह – जिला उपाध्यक्ष
छोटे लाल चौरसिया – जिला उपाध्यक्ष
सोनम विश्वकर्मा – जिला सचिव
वाहिद खान – जिला सचिव
अनिल गुप्ता – जिला सचिव
संदीप केसरी – जिला सचिव
आकाश शाह – जिला मीडिया प्रभारी
गोविंद केसरी – जिला संगठन मंत्री
आकिब खान – जिला कोषाध्यक्ष
राहुल प्रजापति – जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
कृतज्ञ प्रजापति – जिला कार्यकारिणी सदस्य
पूर्वांचल टीम में जिन नामों की घोषणा की गई, वे हैं:
विनोद बरनवाल – पूर्वांचल उपाध्यक्ष
मुन्ना सेठ – पूर्वांचल उपाध्यक्ष
प्रभंजन सिंह सनी – पूर्वांचल सचिव
नफ़ीसुल हक – पूर्वांचल सचिव
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी किया गया विस्तार:
रौशन कुमार बरनवाल – राष्ट्रीय अध्यक्ष
संजय कुमार यादव – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
घनश्याम पांडे – राष्ट्रीय सचिव
विशाल जायसवाल – राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
आकाश गुप्ता – राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी
बैठक में तय किया गया कि वाराणसी जिला टीम आगामी 90 दिनों में 30 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करेगी, जिसके बाद जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। वहीं, पूर्वांचल टीम को भी 90 दिनों के भीतर 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन कर पूर्वांचल अध्यक्ष की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह केवल प्रशासनिक पुनर्गठन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के नवजागरण की दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम है।