वाराणसी
कुत्ते की गंदगी को लेकर महिलाओं में भिड़ंत, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र की बड़ी गैबी, वीडीए कॉलोनी में शनिवार को एक कुत्ते की गंदगी को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलोनी निवासी अनीशा शाही ने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने एक कुत्ता गंदगी कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पड़ोस की स्नेहा विश्वास और गौरी विश्वास ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के बाद अनीशा शाही ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने स्नेहा और गौरी विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Continue Reading