अपराध
ईडी के डिप्टी डायरेक्टर 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भुवनेश्वर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भुवनेश्वर में हुई, जहां रघुवंशी एक कारोबारी से रिश्वत की पहली किश्त लेते समय सीबीआई के जाल में फंस गए।
5 करोड़ की डील 2 करोड़ में तय, पहली किश्त लेते ही पकड़े गए
मामला तब सामने आया जब एक कारोबारी ने शिकायत की कि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी उनसे 5 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाया। बताया जाता है कि 5 करोड़ रुपये की घूस का सौदा 2 करोड़ रुपये में तय हुआ था। रघुवंशी को इसी 2 करोड़ की पहली किश्त 20 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
ओडिशा में तैनात 2013 बैच के IRS अधिकारी हैं चिंतन रघुवंशी
चिंतन रघुवंशी 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं और ओडिशा में ईडी की टीम में तैनात थे। उनकी गिरफ्तारी भुवनेश्वर में उस समय हुई, जब ईडी की टीम खुद एक सर्च ऑपरेशन के सिलसिले में वहां मौजूद थी। यह घटना ईडी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठा रही है, खासकर ऐसे समय में जब ईडी विभिन्न कारोबारियों, नेताओं और अभिनेताओं के खिलाफ अपनी बड़ी कार्रवाइयों को लेकर सुर्खियों में है।
यह पहली बार नहीं है जब सीबीआई ने ईडी के किसी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी सीबीआई ने दिल्ली में ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था। चिंतन रघुवंशी को अब हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। इस घटना से केंद्रीय जांच एजेंसियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है।
