वाराणसी
जमीन विवाद में पुलिस टीम पर पथराव, तीन गिरफ्तार
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के नकईपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद ने उग्र रूप ले लिया। पुरानी रंजिश में बदल चुके इस विवाद की सूचना मिलने पर जब पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, तो स्थिति अचानक हिंसक हो गई।
पुलिस टीम पर किया गया पथराव, तीन सिपाही घायल
घटना के दौरान पुलिस के पहुंचते ही एक पक्ष ने हमला बोल दिया। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पीआरवी चालक योगेंद्र ने बताया कि पत्थर बिल्कुल सिर के पास से निकलते रहे। चालक की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की गई, जिससे उसका नाम-बिल्ला टूट गया। पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा।
पीआरवी चालक की तहरीर पर तीन गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निकिता सिंह पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचीं। गांव में सर्च ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपियों बाबूलाल पटेल, सुरेश पटेल और बृजेश पटेल को गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिलाएं भी हुईं हिंसा में शामिल, वीडियो वायरल
हिंसा की कुछ वीडियो फुटेज सामने आई है, जिसमें महिलाएं भी शामिल दिखाई दीं। छतों से पत्थर फेंके गए और सड़कों पर ईंट-पत्थर बिखरे नज़र आए। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है।
पुलिस ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वाराणसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।
