वाराणसी
तेज रफ्तार कार ने नर्स को रौंदा

वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने एक नर्स को रौंद दिया। हादसे में 22 वर्षीय नर्स प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। वह ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे की ओर लौट रही थीं, तभी गढ़वा चौराहे के पास सड़क पार करते वक्त एक आर्टिगा कार ने पहले एक आई10 को टक्कर मारी और फिर प्रियंका को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा इतना भीषण था कि प्रियंका सड़क पर दूर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। टक्कर के बाद हाईवे पर मौजूद अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हादसे में शामिल सभी वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
मृतका प्रियंका मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के खत्रीपार मानिकपुर की रहने वाली थीं और काजीसराय स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थीं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।