मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में बसपा की मंडलीय बैठक, 2027 में मायावती को सीएम बनाने का संकल्प

नटवा भैरव (मिर्जापुर)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को नटवा भैरव में मिर्जापुर मंडल स्तरीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत काशीराम और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई।
मुख्य वक्ता विनोद कुमार बागड़ी और अमरेंद्र बहादुर भारती ने मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की। कार्यकर्ताओं को ‘हर बूथ को बनाएं मजबूत’ का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी जिला पंचायत चुनावों में नीला परचम लहराना है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्व समाज की मांग है कि 2027 में बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देखा जाए।
बैठक को मंडल प्रभारी गुड्डू राम, बैजनाथ गौतम, पन्नालाल, जिलाध्यक्ष महेश कुमार, उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, सोनभद्र से रामचंद्र रत्न और भदोही से शिवनारायण गौतम ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर दीपू तिवारी, अलगूराम भारती, सुरेंद्र मौर्य, ननकू पाल, चंद्रबली, अवध नारायण विश्वकर्मा, रामचंद्र बिंद, कुंज बिहारी, राजकुमार भारती, शशि भूषण, मुक्तेश्वर कुशवाहा, अविनाश गौतम, राजू बिंद, रमाशंकर बौद्ध, महेंद्र भारती, शिवजोर पाल, संतोष पाल, मनोज कुमार गौतम समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।