Connect with us

वाराणसी

विश्व माहवारी दिवस पर नागेपुर में बालिकाओं ने निकाली जागरूकता रैली

Published

on

नागेपुर में लड़कियों को सेनेटरी पैड बांटकर मनाया गया मासिक उत्सव

मिर्जामुराद (वाराणसी)। विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में बुधवार को मासिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने माहवारी पर जागरूकता रैली निकाली और लोगों से महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील की।

रैली में शामिल महिलाएं और लड़कियां “माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो”, “मां बनने पर गर्व है, फिर माहवारी पर क्यों शर्म है?”, “पीरियड का खून नहीं, तुम्हारी सोच गंदी है” जैसे नारे लगा रही थीं। सभी के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर माहवारी स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखे थे।

Advertisement

इस दौरान लोक समिति आश्रम, नागेपुर में माहवारी स्वच्छता पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में माहवारी को लेकर मौजूद भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा की गई। आईएसडी संस्था, दिल्ली से आए कुलभूषण सिंह ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। महिलाओं और किशोरियों को अपवित्र मानने व धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है। इस मौके पर लड़कियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने बताया कि बीते एक महीने से आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक के 70 गांवों में माहवारी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

रैली की अगुवाई किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने की। संचालन अनीता और धन्यवाद ज्ञापन आशा राय ने किया। रैली में मुख्य रूप से अनीता, मनीषा, ज्योति, विद्या, सीमा, मैनब बानो, शमा बानो, सुष्मिता मुखर्जी, ऐनी नकवी, कुलभूषण सिंह, सुरेन्द्र रावत, उत्पवाला, मंजिता, मधुबाला, बेबी, विमला, आरती, खुशबू, चंद्रकला आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page