Connect with us

राज्य-राजधानी

अगर आपने बचायी किसी की जान, तो सरकार देगी 25 हजार इनाम

Published

on

उत्तर प्रदेश में लागू हुई ‘राहवीर योजना’

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘राहवीर योजना’ को उत्तर प्रदेश में आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को “गोल्डन ऑवर” यानी दुर्घटना के पहले एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के बाद शीघ्र चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित कर लोगों की जान बचाना है। पहले इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि 5,000 रुपये थी, जिसे अब पाँच गुना बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है।

कैसे मिलेगा लाभ ?
यदि कोई व्यक्ति किसी घायल को समय रहते अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है और उसकी जान बचती है, तो संबंधित अस्पताल पुलिस को इस बारे में सूचित करेगा। यह जानकारी संबंधित नागरिक को भी दी जाएगी। इसके बाद, स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग मिलकर औपचारिक कार्रवाई पूरी करेंगे, और तय इनाम की राशि सीधे मददगार के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Advertisement

लखनऊ समेत पूरे राज्य में लागू
यह योजना लखनऊ सहित समूचे उत्तर प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है। शासन का मानना है कि इससे न केवल लोगों को मदद के लिए प्रेरणा मिलेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

राहवीर योजना’ की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में समय पर इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। ‘गोल्डन ऑवर’ के दौरान अगर मरीज को उचित चिकित्सा मिल जाए, तो जान बचने की संभावना 80% तक बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी, जिसे अब उत्तर प्रदेश में भी प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa