वाराणसी
शिलापट्ट देखते ही भड़के महापौर, JE-AE को लगायी फटकार

वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी सोमवार शाम अचानक गुस्से में नजर आए जब उन्होंने शिलापट्ट पर निर्माण कार्य की लागत नहीं देखी। कार्यक्रम वार्ड संख्या-99 स्थित पीलीकोठी क्षेत्र में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के शेड निर्माण के शिलान्यास को लेकर आयोजित किया गया था।
महापौर ने स्पष्ट शब्दों में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर सुखपाल सिंह और असिस्टेंट इंजीनियर अगम कटियार को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब उन्हें परियोजना की लागत तक नहीं पता, तो क्या वे वास्तव में काम करने लायक हैं? उन्होंने कहा कि जब काम एक महीने से चल रहा है, तो अब तक लागत क्यों नहीं पता चली?
श्री तिवारी ने आगे कहा कि शिलापट्ट पर साढ़े तीन करोड़ की लागत कल तक किसी भी हालत में अंकित होनी चाहिए—चाहे नया पत्थर लगाना पड़े या मौजूदा को खुदवाना पड़े। महापौर की इस तीखी प्रतिक्रिया से वहां मौजूद अधिकारी सकते में आ गए।
उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से किया जा रहा है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि अधिकारियों को आकलन नहीं आता, तो बजट कैसे बनाएंगे?
फिलहाल नगर निगम की टीम शिलापट्ट को सही करवाने में जुटी है, जबकि पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।