वाराणसी
डीएम ने मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कबीर प्राकट्य स्थल के अतिक्रमण पर मांगी रिपोर्ट
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि “बरसात शुरू होने से पहले रिटेनिंग वॉल का निर्माण हर हाल में पूरा कराएं।”
निरीक्षण के दौरान डीएम को बताया गया कि घाटों पर शवदाह गृह, शौचालय, वीआईपी प्रतीक्षालय, लकड़ी गोदाम, मुण्डन स्थल और चिमनी के निर्माण का कार्य चल रहा है। सत्येंद्र कुमार ने हरिश्चंद्र घाट पर जर्जर सीवरेज पाइपलाइन को बदलने के लिए नगर निगम को शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।

सात अन्य घाटों का भी निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के अलावा गोला, सक्का, तेलियानाला, नया घाट, रानी घाट, निषाद घाट और प्रहलाद घाट के पुनर्विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कबीर प्राकट्य स्थल पर अतिक्रमण की जांच के निर्देश
निरीक्षण के बाद डीएम लहरतारा स्थित कबीर प्राकट्य स्थल भी पहुंचे। मुख्य मार्ग से स्थल तक जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण और अतिक्रमण की स्थिति पर उन्होंने लेखपाल को खसरा-खतौनी के साथ विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि स्थल पर बाउंड्री वॉल, स्मारक स्थल का नवीनीकरण, समागम हॉल और प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

डीएम ने चेताया- तय समयसीमा में हो कार्य पूर्ण, वरना होगी कार्रवाई
सत्येंद्र कुमार ने निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच कर कमियों को चिह्नित किया और समय से कार्य पूर्ण न होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।