वाराणसी
करंट लगे कटीले तार की चपेट में आकर भैंस की मौत, खेत मालिक पर एफआईआर

राजातालाब (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के असवारी गांव निवासी बचाऊ यादव रविवार को अपनी भैंस चराने के लिए समीपवर्ती गांव टोडरपुर गए थे। वहां करिया सिंह नामक व्यक्ति ने अपने खेत के चारों ओर कटीले तार में अवैध रूप से बिजली का करंट प्रवाहित कर रखा था। घास चरते समय भैंस उक्त तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भैंस को तड़पते देख बचाऊ यादव तत्काल उसे बचाने दौड़े, लेकिन गांववालों की तत्परता से वह खुद करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चरवाहा सीधे राजातालाब थाने पहुंचा और खेत मालिक करिया सिंह के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि खेत में बिना मीटर के अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लेकर करंट लगाया गया था, जिससे यह घटना हुई।
बचाऊ यादव ने बताया कि मृतक भैंस की कीमत लगभग एक लाख रुपये थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने भैंस का पोस्टमार्टम किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।