चन्दौली
नेगुरा कांड: पीड़ित परिवार से मिला आज़ाद समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
छह सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
चंदौली। नेगुरा गांव में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। पार्टी के ज़िला अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन से छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित परिवार के एक योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। आर्थिक सहायता स्वरूप 50 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति, दो एकड़ भूमि का आवंटन, घायलों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा परिवार को प्रशासनिक सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर परम पूज्य गुरुपद तत्वदर्शी सम्यक महाराज जी, सिद्धार्थ प्राण बाहु, शेरु निगम, सनी कुमार राव, डॉ. उमेश भारती, अशोक कुमार गौतम, डॉ. नंदलाल, महादेवन, संजीव कुमार साजन, संघर्ष सूर्यवंशी सहित भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
