वाराणसी
शराब के नशे में बकरी से हैवानियत, आरोपी फरार

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। बेनीपुर गांव निवासी 36 वर्षीय संतोष ने शराब के नशे में अपनी ही एक साल की पालतू बकरी के साथ दुष्कर्म कर डाला, जिससे बकरी की हालत बिगड़ गई और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। आरोपी दो बच्चों का पिता है और घटना के बाद से फरार है।
घटना ने गांव से लेकर शहर तक सनसनी फैला दी है। आरोपी की पत्नी, मां और बड़े भाई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह शराब के नशे में था और परिवार के अन्य सदस्य जब घर लौटे, तबतक यह घिनौनी हरकत हो चुकी थी। बकरी को कमरे में खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पाया गया।
आरोपी की पत्नी ने थाने में लगातार तीन दिनों तक शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। संतोष की पत्नी ने बताया कि वह बकरी से बेहद प्यार करती थी और इस दर्दनाक घटना के बाद उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।
घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था और जब उससे पूछताछ की गई तो वह हिंसक हो उठा। परिवार और ग्रामीणों की मदद से मामला सामने आया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था।