गाजीपुर
भदौरा स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी, अधूरा फुट ओवर ब्रिज बना बाधा

गाजीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी मालगाड़ी ने रेल आवागमन में बाधा खड़ी कर दी है।
स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 से 3 तक जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तो किया गया है, लेकिन प्लेटफॉर्म 3 की ओर उसका अप्रोचिंग कार्य अधूरा है। नतीजतन, यात्री ब्रिज का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरी में उन्हें मालगाड़ी के नीचे से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे जान का भी खतरा बना रहता है।
सेवराई-गोड़सरा मार्ग की ओर से स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों ने कई बार रेलवे प्रशासन से अप्रोचिंग कार्य को पूरा करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इधर, प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पेयजल की भी भारी कमी है। गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है।
इस मामले में आईओडब्ल्यू बक्सर के बी. तिवारी ने बताया कि उन्हें स्थिति की जानकारी है और जल्द ही फुट ओवर ब्रिज का अधूरा कार्य पूरा किया जाएगा।