चन्दौली
स्वतंत्रता सेनानी लोकनाथ सिंह की प्रतिमा का विधायक ने किया अनावरण

बबुरी (चंदौली)। कस्बे के सिरकुटिया मोहल्ले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठकुराई लोकनाथ सिंह की स्मृति में निर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण सोमवार की शाम चकिया विधायक कैलाश आचार्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि स्व. लोकनाथ सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे महापुरुषों की स्मृति में बनाए गए स्मारक नई पीढ़ी को प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि यह द्वार और प्रतिमा युवाओं को देशभक्ति और सामाजिक सेवा की दिशा में प्रेरित करेंगे।
इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सिरकुटिया की यह भूमि गौरवशाली इतिहास की साक्षी रही है। स्व. लोकनाथ सिंह जैसे वीर सपूतों के योगदान को यथोचित सम्मान देना समाज की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर उमाशंकर सिंह, हुकुम सिंह, शिव तपस्या तिवारी, बब्बू सिंह, भोला सिंह, सतेंद्र सिंह, सुनील सिंह, बसंत लाल गुप्ता, सुधीर सिंह, शिवेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश सोनिया, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।