मिर्ज़ापुर
कार और खड़ी ट्रक की भिड़ंत, पत्रकार की मौके पर मौत

मड़िहान (राजगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गाँव के समीप रात्रि करीब साढ़े 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से घर वापस जा रहे थाना राजगढ़ मिर्जापुर के गांव रामपुर 38 निवासी ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा, उम्र करीब 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
वहीं उनका पुत्र प्रशांत मिश्रा उम्र 20 वर्ष, प्रशांत मिश्रा उम्र 42 वर्ष और राजू मिश्रा उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक कार से केकराही के पास बसवा गाँव से एक शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
भरकवाह गाँव के पास मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक को चालक ने अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया। सामने से ट्रक आता देख कार चालक रामलाल ने बचने के प्रयास में कार बाईं ओर मोड़ी, लेकिन बाईं पटरी पर पहले से ही बालू लदी ट्रक खड़ी थी।
तेज गति से आई कार उस खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी।भरकवाह निवासी रामकेश ने बताया कि आवाज सुनकर हम आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को पगिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही ओमप्रकाश मिश्रा की मौत हो गई।मृतक का शव पीएम हाउस में रखा गया है और तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बिना संकेत के खड़े ट्रकों से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, प्रशासन को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।